छात्राओं को रचनात्मक बनाते हैं इस तरह के कार्यक्रम: ममता राकेश, श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में युवा संसद के अंतर्गत तरुण सभा का आयोजन

भगवानपुर । श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार युवा संसद के अंतर्गत तरुण सभा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया युवा संसद की अवधारणा पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह ने कहा युवा संसद की अवधारणा छात्र-छात्राओं में राष्ट्र की संसदीय परंपरा को समझने का महत्वपूर्ण अवसर है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश रही कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को रचनात्मक बनाते हैं। संस्थान में इस तरह के कार्यक्रम होते रहे यह एक शुभ संकेत है। युवा सांसद तरुण सभा में आकांक्षा ,कामिनी ,सुशांत, अंशुल सिंह ,सुहानी ,फरहा, जयदीप ताबिश ,नसरीन ,सानिया अंसारी आरती ,गुरमीत कुमार ,नीतू कटारिया ,मानसी ,साहिबा, लक्ष्मी तैयबा ,रश्मि ,सलोनी ,अंशिका ने प्रतिभाग किया युवा सांसद तरुण सभा का संयोजन ( नोडल, युवा सांसद) डॉ आबिदा ने किया| इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे|।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *