हरिद्वार के एथल गांव में गुलदार के घुसने से अफरा-तफरी, बमुश्किल कमरे में किया कैद, वन विभाग की टीम ने चार घंटे बाद किया रेस्क्यू
हरिद्वार । हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के एथल गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गुलदार ग्रामीण मजहर के घर में घुस गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से गुलदार को एक कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। करीब चार घंटे बाद गुलदार का रेस्क्यू कर लिया गया। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू किया। अब उसे चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है। रेस्क्यू में रेंजर दिनेश नौडियाल, सुरक्षा बल प्रभारी अजय ध्यानी, डिप्टी रेंजर राजेश कुमार, वन दारोगा रामनाथ, गौतम कुमार, विशाल सिंह, कुमार सुखदेव, वन आरक्षी भोला राम, संतन सिंह, प्यारा सिंह आदि शामिल रहे।