घर में घुसकर चोरी करने के मामले में पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 12 हजार रूपए व घटना में प्रयुक्त मोपेड बरामद
हरिद्वार । घर में घुसकर चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 12 हजार रूपए व घटना मे ंप्रयुक्त मोपेड बरामद हुई है। लगभग एक सप्ताह पूर्व टिहरी भागीरथी पुरम निवासी विकास बेलवाल ने अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 40 हजार रूपए चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर करन पुत्र हरियाराम निवासी घासमंडी वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर व जॉनी पुत्र संजय निवासी पंसारी मौहल्ला थाना हनुमानटीला शामली उत्तर प्रदेश को नकदी व मोपेड समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अजय कुमार, कांस्टेबल मुकेश चौहान व राकेश नेगी शामिल रहे।