पवन पाल चुने गए दूसरी बार युवा विधानसभा में युवा विधायक
रुड़की । पवन पाल दूसरी बार युवा विधानसभा में युवा विधायक के तौर पर चुनें गए। विधानसभा पिरान कलियर का प्रतिनिधित्व कर अपने क्षेत्र के मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे। उत्तराखंड राज्य में युवा विधानसभा सत्र का आगाज, 28 फरवरी से 1 मार्च तक तीन दिवसीय देहरादून में चलेगा सत्र।
हरिद्वार जिले से ग्यारह सीटों से ग्यारह युवा विधायकों का हुआ चयन जो अपनी मुख्य समस्या विधानसभा पटल पर रखेंगे । देहरादून युवा विधानसभा में सत्र तीन दिन तक चलेगा जिसमें उत्तराखंड की सभी सीटों से युवा विधायक प्रतिभाग करेंगे, पवन पाल पहले भी विधानसभा सत्र गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में एक बार युवा विधायक चयन हुए थे।
इस बार के मुख्य मुद्दे उत्तराखंड में भू-कानून बिल, यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल एवं वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर होंगे , हालांकि विधानसभा सत्र देहरादून में बहुत ही जोर शोर से चलेगा , अब 27, 28 फरवरी व 1 मार्च तक तीन दिवसीय युवाओं को मिलेगा मुद्दा और बहस करने का मौका ।