पुलिस ने खाईबाड़ी के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी से नगदी और सट्टा पर्ची बरामद की गई

रुड़की । पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक युवक को खाईबाड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक हजार रुपये से अधिक की रकम और सट्टा पर्ची बरामद की गई है। रुड़की क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। जिस पर पुलिस शिकंजा कसने के प्रयास में लगी रहती है। गंगनहर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान गणेश प्लाइवुड के सामने गुलाब नगर जाने वाले रास्ते पर अफसान निवासी अनाज गोदाम के पीछे वाली गली हसन कॉलोनी रामपुर कोतवाली गंगनहर मिला। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिला। तलाशी में 1360 रुपये और सट्टा पर्ची बरामद की गई। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि अफसान निवासी अनाज गोदाम के पीछे वाली गली हसन कॉलोनी रामपुर को गिरफ्तार किया है पुलिस टीम में कांस्टेबल संदीप यादव और जितेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share