सिडकुल क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कब्जे से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
हरिद्वार । सिडकुल क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। जिसके कब्जे से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सोमवार देर रात एसआई संदीप चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने लेबर चौक मार्ग पर बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार युवक को रोकना चाहा तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर कुमार उर्फ अर्जुन कुमार, निवासी मुंडीखेडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर यूपी, हाल निवासी न्यायापुर गोवर्धनपुर खानपुर बताया।