पुलिस ने स्मैक बेच रहे दो आरोपियों को दबोचा, मुकदमा दर्ज कर आरोपित को भेजा गया जेल
हरिद्वार । ज्वालापुर एवं शहर कोतवाली पुलिस ने स्मैक बेच रहे दो आरोपियों को दबोचा है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नशे के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान जारी है। रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने कांस्टेबल निर्मल, आलोक व गणेश के साथ छापामारी करते हुए आरोपी मोहसिन उर्फ बागा पुत्र मुस्तकीम निवासी पीठ बाजार कस्साबान को नौ ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपित हाल ही में जमानत पर जेल से छूटकर आया था। कोर्ट में पेशकर उसे जेल भेज दिया गया है। दूसरी तरफ रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने कांस्टेबल बृजमोहन, चेतक पुलिसकर्मी मुकेश चौहान व अरविंद नेगी के साथ रोडीबेलवाला शौचालय के पास से अरविंद उर्फ फड्डा निवासी हरिपुर कलां, पाल बस्ती रायवाला देहरादून को 5.81 ग्राम स्मैक और 1630 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।