पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया, 19 मकान मालिकों के काटे चालान, मकान मालिकों में मची खलबली
बहादराबाद । एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गांव शांतरशाह, शिव विहार कॉलोनी खेड़ली व आसपास कॉलोनियों में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने किराए पर बिना सत्यापन के बाहरी लोग रह रहे उन मकान मालिकों के कोर्ट के दस दस हजार के चौदह चालान किए। वहीं शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान ग्राम शांतरशाह में बाहरी लोग बिना सत्यापन के मकान में रह रहे उन मकान मालिकों के पांच कोर्ट के चालान किए।