पंजनेहडी गांव में हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस, सीओ सिटी ने कहा आरोपियों की पहचान कर सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी

कनखल । थाना क्षेत्र के पंजनेहडी गाँव मे हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी हवाई फायरिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। घटना कनखल थाना क्षेत्र के पंजनेहडी गांव की है। 15 अगस्त की रात को बाइको पर सवार लगभग दर्ज़न भर युवाओ ने हवाई फायरिंग कर दी। गाँव मे ही लगे सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात कैद हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइकों पर सवार कुछ युवक बेखौफ होकर हवाई फायरिंग कर रहे है। हवा में तमंचे लहरा रहे है। फायरिंग करने के बाद युवक फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन तब तक सभी युवक फरार हो गए। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि हवाई फायरिंग के इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share