मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने स्कूलों का किया निरीक्षण, लगातार एसओपी का पालन कराने को स्कूलों में किया जा रहा हैं निरीक्षण
रुड़की । मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। सोलह अगस्त से कक्षा छह से आठ तक की क्लास भी शुरू हो गईं है। इससे पहले कक्षा नौ से बारह तक की कक्षाएं दो अगस्त से शुरू हो चुकी हैं। स्कूल खुलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। सीईओ डॉ. भारद्वाज ने ग्रीनवे आदि स्कूलों का निरीक्षण किया। बताया कि लगातार एसओपी का पालन कराने को स्कूलों में निरीक्षण किया जा रहा है।