शहर में करवाचौथ की तैयारियां शुरू, मेहंदी में झलक रही शादी की रस्म, करवाचौथ के लिए स्पेशल लहंगे तैयार

रुड़की । शहर में करवाचौथ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 24 अक्टूबर को होने वाले करवाचौथ के लिए स्पेशल लहंगे तैयार हैं, मेहंदी की बुकिंग जारी है। उस दिन लुक कैसा होगा यह तय कर लिया गया है। जिनकी शादी लाकडाउन में हुई, वह सादे समारोह में हुई शादी की कसर करवाचौथ में निकालने की तैयारी में हैं। बाजार में करवाचौथ की रौनक नजर आने लगी हैं। कलाकृति किए करवे, गोटे से सजी छलनी, लोटा आदि से सजे ठेले ध्यान खींच रहे हैं। गुरुवार को बाजार में अधिक चहल-पहल व दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ रही।

मेहंदी में झलक रही शादी की रस्म

मेहंदी बगैर कोई भी पर्व अधूरा है। मेहंदी की डिजाइन काफी बदल गई है। शादी की रस्म निभाते दूल्हा-दुल्हन की आकृतियां मेहंदी में उकेरी जा रही। मेहंदी डिजाइनर अनीता चौहान ने बताया कि दुल्हन की मांग भरता दूल्हा, जयमाला करते, फेरे लेते कलाकृति के अलावा राधा-कृष्ण, ढोल, शहनाई जैसी मेहंदी अधिक पसंद की जा रही। सामान्य मेहंदी 1100 रुपये तो स्पेशल मेहंदी 5000 रुपये से शुरू है। 22 व 23 अक्टूबर के लिए पहले ही मेहंदी कलाकार बुक हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बढ़ा क्रेज

ज्वेलरी की कीमतें लगातार बढ़ रही। नवरात्र शुरू होने के साथ भाव अधिक तेज हुए हैं। ऐसे में कम बजट वाले आर्टिफिशियल ज्वेलरी अधिक पंसद कर रहे हैं। कारोबारी विनोद कुमार ने बताया कि अलग-अलग रेंज में ज्वेलरी उपलब्ध है। ज्वेलरी आइटम की कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 2000 रुपये तक पहुंचती है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *