विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सावतवाली गांव में कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
झबरेड़ा । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सावतवाली गांव में आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ग्रामवासियों को साफ-सफाई के साथ-साथ शिक्षा का महत्व भी बताया।
ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने ग्रामवासियों को संबोधित कर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से देश के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों के लिए मकान भी बनवाए गए हैं। सरकार की ओर से किसानों को प्रतिवर्ष पीएम सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं।