प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, सरकार की उपलब्धियों का होगा बखान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बैठक कर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की
रुड़की । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की हुई बैठक में मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम ने हरिद्वार के सभी विधानसभाओं के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों के नामों की घोषणा की तथा मंडल अध्यक्षों को शीघ्र कार्यकारिणी का गठन करने को कहा।जिलाध्यक्ष बहरोज आलम ने कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य की सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सभी विधानसभाओं में पार्टी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं राज्य हित में चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीश गौड,जिला महामंत्री राहुल अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष अनीस अहमद,जिला उपाध्यक्ष हाजी मुस्तकीम, अजहर सिद्दीकी,अंजुम गौर, मनमीत चोपड़ा,दानिश गौड़,राव समीर राणा,शमशाद अली, डॉक्टर परवेज अख्तर,जमशेद अली,शमीम मलिक,राव जमीर अहमद,सह-संयोजक गढ़वाल मंडल,अमजद,तैयब,राव अजमत अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।