सीडीओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, सफाई के दिए निर्देश, कहा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
भगवानपुर । मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बहुत ही बारीकी से निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्र में सभी मरीजों का इलाज अच्छी तरीके से करें। साफ-सफाई का अच्छे से देखरेख करें। कार्य में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही ना करें। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण चल रहा हैं । निरीक्षण कर किसी एक सेंटर को सीएसआर के लिए चुनेंगे। जिसको हाईलेवल तरीके से डवलपमेंट करके सभी मूलभूत सुविधाएं दी जायेगी। जो स्वास्थ्य केंद्र में पुराने रिकॉर्ड रजिस्टर्ड,रखे हुए हैं उन्हें टीम बनाकर डस्ट वार्ड करें। भगवानपुर चिकित्सा अधीक्षक विक्रांत सिरोही ने बताया कि हमारे द्वारा मरीज को अच्छे से अच्छा इलाज मिल मिले और सभी स्वस्थ होकर जाएं और हमारे स्वास्थ्य केंद्र में जो पुराना फर्निचर व अन्य वेस्ट समान रखा हुआ है। उसको समिति बनाकर जल्दी ही नीलामी कर नए फर्नीचर की व्यवस्था की जायगी।इस दौरान सीएसआर शशि चौहान, एबीडीओ महावीर सिंह सहित टीम मौजूद रही।