शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य नेतृत्व क्षमता का विकास: डॉ. राघवेंद्र

बहादराबाद। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार के छात्रों के लिए एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एससी के छात्रों को पतंजलि हर्बल गार्डन एंड रिसर्च सेंटर का भ्रमण कराया गया। जहां पर औषधीय गुणों वाले पौधे जैसे हल्दी, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा आदि औषधीय चिकित्सा और पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए कई रोचक जानकारियां छात्रों को दी गई। शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते है। इसके अतिरिक्त छात्रों में समूह में रहने की प्रवृति,नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होती है। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि भ्रमण यदि सुनियोजित तरीके से किए जाएँ तो वे सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के लिए बहुत महत्व रखते हैं। और उनका उद्देश्य मुख्य तौर से बच्चों की रुचि और आनन्द को बनाए रखने का होता है। छात्रों को नियमित रूप से शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाना चाहिए । जिससे छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित कर सकें। शैक्षिक भ्रमण के संयोजक वेदांत कौशिक व प्रतिभा गिरि ने कहा कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शैक्षिक ज्ञान का समावेश है तथा उनको नई नई जानकारियों को जुटाने का अवसर प्राप्त होता है तथा उनके द्वारा छात्रों को हर्बल गार्डन में विभिन्न औषधीय वनस्पतियों वाले पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *