क्षेत्र के विकास के साथ ही स्वच्छता की दिशा में यह परियोजना एक बड़ा कदम: आदेश चौहान, रानीपुर विधायक ने जगजीतपुर में 252 करोड़ रुपए लागत की सीवर लाईन परियोजना का किया भूमि पूजन

हरिद्वार । आज के0एफ0डब्लयू0 जर्मन विकास बैंक से वित्तपोषित 252 करोड़ रुपए लागत की सीवर लाईन परियोजना का भूमि पूजन विधायक आदेश चौहान ने जगजीतपुर की भगवतीपुरम कालोनी में भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया। इस योजना में 90 किमी. सीवर लाइन सहित पम्पिंग स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा।जिससे जगजीतपुर क्षेत्र के दर्जनों कॉलोनियों के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ ही स्वच्छता की दिशा में यह परियोजना एक बड़ा कदम है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार आमजन की हर प्रकार की सुविधा के लिए संकल्पित है।जगजीतपुर क्षेत्र में सीवरेज लाइन कार्य होने से दर्जनों कॉलोनियों के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारी परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल वशिष्ठ, परियोजना अभियंता अनूप भंडारी, कंसलटेंट अभियंता अखिलेश्वर प्रसाद एवं मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा , जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, निवर्तमान पार्षद विपिन शर्मा , निवर्तमान पार्षद मनोज प्रालिया ,स्वामी राम स्वरूप ,डॉ नितिन कम्बोज, पवन कुमार, दुष्यंत राणा,सूबे सिंह, विमला ढोडियाल ,अजय बबली,कमल प्रधान,अनुज त्यागी, आशीष चौधरी पिंटू, नीतीश वालिया, सुनील पाल, विनोद सैनी, पवन शर्मा, जसबीर त्यागी, संदीप प्रधान, सन्नी प्राचे,नवजोत वालिया, युधिष्ठिर वालिया, प्रदीप मास्टर, रतन लाल, माता प्रसाद मिश्रा, राम बहादुर, मनोज चौहान, मनोज कुमार, अंशु कुमार, शेर सिंह, हंस राज जोशी, सुदेश,पंडित नारायण शुक्ला,बिजेंद्र सिंह, राज कुमार,राज कुमार सैनी आदि कार्यकर्त्ता एवं सैकड़ो की संख्या में कालोनिवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *