आत्मबोध सरस्वती की जयंती धूमधाम से मनाई गई, चार विद्वानों को किया गया सम्मानित
हरिद्वार । आर्य विरक्त वानप्रस्थाश्रम ज्वालापुर में आत्मबोध सरस्वती की जयंती धूमधाम से मनाई गई। माता लीलावती आर्य भिक्षु परोपकारिणी न्यास ने चार विद्वानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत न्यास के सदस्यों और महामंत्री ने यज्ञ के साथ की। यज्ञ के यजमान महावीर अग्रवाल ने आत्मबोध सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद न्यास द्वारा वेद के सर्वोच्च सम्मान आर्यभिक्षु पुरुस्कार से ज्वलंत कुमार शास्त्री को सम्मानित किया। आर्यसमाज के प्रचार-प्रसार के लिए सूरज प्रकाश कुमार को कर्मवीर पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, परमार्थ देव को ब्रह्माचारी अखिलानंद आर्यभिक्षु पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भोजन ग्रहण किया। इस दौरान डॉ.बीना, त्रिलोक चंद्र, दिनेश चंद्र शास्त्री, विजयपाल सिंह, जगदीश विरमानी, जगदीश लाल पाहवा, श्याम सिंह, चंद्रप्रकाश आर्य, सूय्रप्रकाश आर्य, प्रवीण आर्य, महेंद्र आहूजा, शकुंतला विरमानी, प्रवीण विरमानी, ओपी बत्रा, अशोक माणिकटाला, नैना अग्रवाल, डॉ. सुषमा, डॉ. वीना अग्रवाल, डॉ. वीना विश्नोई, सरोज आर्या, मीरा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।