धनौरी पुल पर मरम्मत कार्य से वाहनों की आवाजाही बन्द, जर्जर पुल के आधे भाग पर मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शुरू
धनौरी । धनौरी में 170 वर्ष पुराने ब्रिटिश शासन काल के जर्जर पुल पर एक बार फिर से मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। इस पुल की दीवारों में दरारें आ चुकी थी। जिसका निरीक्षण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया था।उक्त पुल के आधे भाग की मरम्मत कुछ माह पहले कराकर इस पर बड़े वाहनों का आगमन सुचारू किया गया था। अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने द्वारा पुल के आधे भाग पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया हैं। मरम्मत कार्य के चलते पुल से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। यह वही पुल है जिससे रोजाना हजारों स्थानीय लोगों के साथ साथ हरियाणा, पंजाब, सहारनपुर तक के वाहनों का आगमन हरिद्वार में प्रवेश करनें के लिए होता हैं। इस पुल पर हरिद्वार से भगवानपुर बाईपास होने के कारण भारी वाहनों का आगमन भी प्रतिदिन होता है। पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता विजय मोगा का कहना है कि पहले पुल के आधे हिस्से पर मरम्मत कार्य पूर्ण किया गया था। बचे आधे हिस्से की भी मरम्मत की जा रही है। इस दौरान 31 मार्च तक सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहनो का आगमन पूरी तरह से बन्द रहेगा। भगवानपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को सीधा रुड़की से जाना होगा।