भगवानपुर: आर. आई. सी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
भगवानपुर । देशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। रविवार को आर. आई. सी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बतौर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश और डॉक्टर जीशान अली ने ध्वजारोहण किया।
इससे पहले भाजपा नेता सुबोध राकेश ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को देश की एकता अखंडता को बनाए रखने को काम करना होगा। सुबोध राकेश ने कहा कि आजादी दिलाने वाले वीर जवानों को हमें हर रोज़ श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सलीम अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य अशोक रोतोडी जी,वीरेंद्र सैनी, गुल बाहर अहमद, नीरज कुमार, अनुराग चौहान, राव नवाब,सचिन शुभम और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।