स्पर्श गंगा टीम ने हिमालय दिवस पर रोपे पौधे, दोहराया हिमालय संरक्षण का संकल्प

हरिद्वार । हिमालय दिवस पर स्पर्शगंगा के सदस्यों ने चिन्मय डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य आलोक कुमार गुप्ता के सानिध्य में कालेज के प्रांगण में वृक्षरोपन किया। प्रधानाचार्य आलोक ने कहा कि देश के पर्यावरण संरक्षण में हिमालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां से निकलने वाली नदियां देश बड़े हिस्से को सिंचित करती हैं। हिमालय प्रहरी बनकर देश की सुरक्षा भी करता है। प्राणियों के लिए जल ,जलवायु और पर्यावरण सभी हिमालय से प्राप्त संजीवनी है ,ऐसे में जरूरी है कि गैर हिमालयी राज्य भी हिमालय बचाने में अपनी सहभागिता निभाए। रीता चमोली ने सभी को हिमालय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिमालय दिवस का मकसद है, लोगों को हिमालय से जोड़ना।हिमालय के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने के उद्देश्य से ये दिन शुरू किया गया। सभी को हिमालय संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। आशु चौधरी ने कहा कि कोरोना के कारण भले ही चारों ओर त्राहि मची हुई हो कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन दौर में यह भी सामने आया कि हवा, पानी आदि की गुणवत्ता में सुधार हुआ। यह एक सन्देश भी है पर्यावरण को नुकसान न पहुंचने देने का। हिमालय और पर्यावरण के संरक्षण का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share