घर हो या दफ्तर हर जगह नारी शक्ति का सशक्तिकरण और सम्मान

हरिद्वार। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार/पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से उपवा के तत्वावधान में पांच मार्च से चल रहे महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अर्ध सप्ताह का आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पर धूमधाम से समापन किया गया। आज सर्वप्रथम घर के अंदर और घर के बाहर काम करने वाली प्रतिभासंपन्न और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित 10 महिलाओं को पुलिस प्रधानाचार्य एटीसी/उपमहानिरीक्षक पीएसी अरुण मोहन जोशी के द्वारा सम्मान स्वरूप प्रस्तति पत्र जारी किया गया। इन 10 महिलाओं का चयन सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, जीआरपी उत्तराखंड, आतंकवाद निरोधक दस्ता उत्तराखंड महिला कमांडो, पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी हरिद्वार में राजकीय सेवा में सेवारत महिलाओं तथा पुलिस कर्मियों के परिवारों में से विशेष कार्य करने वाली घरेलू महिलाओं में से किया गया।
यह प्रस्तति पत्र इन 10 महिलाओं को उपवा संरक्षिका श्रीमती आभा ददनपाल धर्मपत्नी श्री ददनपाल सेनानायक 40वीं वाहिनी के कर कमलों से दिया गया तथा साथ ही उन्हें उपहार स्वरूप एक गर्म ऊनी कम्बल भी भेंट किया गया।
अपनी उत्कृष्ट सेवा हेतु प्रस्तति पत्र पाने वाली राजकीय सेवारत महिलाओं में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार से उ0नि0 (एम) श्रीमती सरला देवी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती उषा देवी, जीआरपी से उ0नि0 श्रीमती सरोज काम्बोज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती उर्मिला, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार से कुक श्रीमती कुशला देवी, आतंकवाद निरोधक दस्ते से महिला कमांडो सुश्री तनुजा पांडेय, पुलिस मॉर्डन स्कूल पीएसी में कार्यरत कम्प्यूटर अध्यापिका सुश्री शिवानी रही।
इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों के परिवारों से प्रस्तति पत्र पाने वालों में से वाहिनी में सलोनी अचार सेंटर चलाने वाली नायक सुखविंदर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता देवी, एटीसी में उपवा के अन्तर्गत किये जाने वाले कल्याणकारी कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग करने वाली कांस्टेबल चालक श्री पृथ्वी सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती शांति बिष्ट, वाहिनी में हाइजीनिक तरीके से चाइनीज फ़ूड स्टाल चलाने वाली कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह विधाना की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता देवी सम्मिलित रही।
कार्यक्रम में श्रीमती पूजा पंवार धर्मपत्नी श्री सुरजीत पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, सुश्री अरुणा भारती उपप्रधानाचार्या एटीसी हरिद्वार, निरीक्षक श्रीमती भावना कैंथोला एटीसी हरिद्वार, निरीक्षक श्री नरेश जखमोला एटीसी हरिद्वार, राजपाल रावत 40वीं वाहिनी पीएसी, निरीक्षक श्री सुरेश सकलानी जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share