रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने नेहरु कॉलोनी में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। डीआईजी एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने चोरी का खुलासा किया। 21 फरवरी को रेस कोर्स निवासी रिटायर्ड एडीजी कविराज नेगी ने नेहरू कालोनी थाने में तहरीर थी जिसमे उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को वह अपने घर में ताला लगाकर पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने जयपुर गये थे। 20 फऱवरी को उनके सफाई वाले रवि ने फोन कर उनको सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। चोरी की आशंका पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई और वापस आने पर 21 फऱवरी को उनकी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना पॉश कालोनी में रिटायर्ड एडीजी के घर हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी और एसएसपी ने अधिकारियों को तुरंत मामले की जांच के निर्देश दिए. अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर फोरेन्सिक टीम को बुलाकर सुबूत जुटाए गए। मामले की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी के नेतृत्व में नेहरू कालोनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को जांचा तो रात को घटनास्थल के आस-पास एक संदिग्ध ऑल्टो कार आती-जाती दिखायी दी। उक्त गाडी के आने जाने वाले सभी रास्तों और पैट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। तो जानकारी मिली कि घटना को अंजाम देने आऱोपी ऑल्टो कार से आए थे जो की दिल्ली के नंबर की थी। कार का नंबर DL3CBS 0571 था। गाड़ी के फ़ास्ट टैग आई डी के संबंध में जानकारी जुटाई गई और आईडी के सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पीछा किया गया। पुलिस टीम बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर (नोयडा) पहुंची। जहां गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीमने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घर से चोरी गये लाखों रुपये के सोने के आभूषण, सोने के बिस्कुट, सिक्के, चांदी के सिक्के, चाँदी और सोनें की मूर्तियों और घटना में प्रयुक्त आला नकब, एक तमंचा 315 बोर को जब्त किया। साथ ही कार को सीज किया। आऱोपियों ने पूछताछ में बताया कि कुसुमहर उर्फ अरूण साल 2011 में थाना दिल्ली से धारा 302/392 आईपीसी में तिहाड़ जेल मे बन्द हुआ था। उसी दौरान इसका साथी रामाशंकर उर्फ पप्पू भी चोरी के मामले में जेल मे बन्द था, जहाँ पर दोनों की गहरी दोस्ती हुई। जेल से रिहा होने के बाद भी दोनों की बातचीत होती रही। लॉक डाउन मे रोजगार न मिलने पर दोनों ने देहरादून मे चोरी करने की योजना बनाई और इसी योजना के तहत 19 फऱवरी को रामाशंकर और राजकुमार दिल्ली से अपनी ऑल्टो से देहरादून आये। बताया कि कारगी चौक से इन्हें कुसुमहर उर्फ अरूण मिला जो कारगी चौक पर ड्राईवर का काम करता है। उक्त गाड़ी में सीएनजी गैस भरवाने के लिए ये लोग रेसकोर्स शक्तिमान पैट्रोल पम्प पहुंचे। आते-जाते समय इन्होने रेस कोर्स स्थित मकान में ताला लगा देखा और चोरी की योजना बनाई। आरोपी चोरी का माल बेचने की फिराक में थे लेकिन माल बिक नहीं पाया। पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया और खुलासा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share