फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा नकल मामले में गिरफ्तार हुए लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू, वर्ष 2013 में जेल जा चुका है आरोपी

हरिद्वार । फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा नकल मामले में गिरफ्तार हुए लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी कुलदीप राठी को आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। आरोपी समीक्षा अधिकारी वर्ष 2013 में भी जेल जा चुका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 16 फरवरी को प्रदेशभर में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा हुई थी। भर्ती परीक्षा में नकल कराकर पास कराए जाने को लेकर मंगलौर निवासी गोपाल सिंह ने कोतवाली पौड़ी में 17 फरवरी को तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। बीते बुधवार को पौड़ी पुलिस ने लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी कुलदीप राठी पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी मंगलौर को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक समीक्षा अधिकारी कुलदीप मेरठ से पौड़ी में नकल कराने वाले मुख्य सूत्रधार सुधीर व अभ्यर्थी से मोबाइल और ब्लूटूथ के माध्यम से जुड़ा था। समीक्षा अधिकारी का नाम आने के बाद आयोग के सचिव राजेंद्र कुमार ने गुरुवार को कुलदीप राठी को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी वर्ष 2013 में भी इसी तरह के एक मामले में जेल जा चुका है। आरोपी रुड़की में चार इस्टीट्यूट चलाता था। आरोपी 10 फरवरी से अवकाश पर चल रहा था। आयोग के सचिव राजेंद्र कुमार ने बताया कि कुलदीप को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share