मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम अधिकारियों के साथ की समीक्षा, बोर्ड बैठक को लेकर हुई चर्चा, 20 फरवरी को होगी बोर्ड की बैठक
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक की,जिसमें बोर्ड की बैठक को लेकर चर्चा होने के साथ ही मेयर गौरव गोयल द्वारा आगामी 20 फरवरी को बोर्ड की बैठक तय की गई है।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के विकास के लिए बोर्ड की बैठक में कार्यों को स्वीकृति दी जाएगी तथा नगर के विकास,सौंदर्यकरण,सफाई व्यवस्था एवं नालों की सफाई व जलभराव की समस्या को प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा।आज हुई इस बैठक में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।