22-वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में साइकिल राइडर्स द्वारा राइट फॉर विक्ट्री का किया गया, मेयर गौरव गोयल ने झंडी दिखाकर किया रवाना

रुड़की।कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में 22-वें साइकिल राइडर्स द्वारा राइट फॉर विक्ट्री का आयोजन किया गया,जिसे नगर निगम से मेयर गौरव गोयल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस राइड का उद्देश्य कारगिल के शहीदों को याद कर उनका नमन करना है तथा लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित करना भी है।उन्होंने कहा कि व्यस्त जीवन में आज व्यक्ति अपने दिनचर्या को खोता जा रहा है और साइकलिंग,दौड़ से हटकर सुख सुविधाओं के पीछे भाग रहा है,जिससे उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।स्वस्थ सेहत बनाए रखने के लिए भी यह एक पर्याप्त माध्यम है,जिसे हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।इस राइडिंग का नेतृत्व एवरेस्ट फतह करने वाले अंकुर रावत,विनीत जैन,हितेंद्र अग्रवाल एवं गौरव गिरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रदीप घौंडियाल, संदीप जैन,आशीष साहनी,मानसी रावत,सुनीता रावत,सुधीर शर्मा,संजीव चौहान,नीलकमल वर्मा,मुकेश पांडेय,अविनाश रावत,दिगंबर नेगी,डॉ.अर्पित अग्रवाल,सौरभ अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *