रुड़की: पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्म शांति के लिए सर्व समाज के द्वारा कश्यप घाट पर किया गया हवन यज्ञ, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की
रुड़की । पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा शांति के लिए कश्यप समाज के द्वारा कश्यप घाट पर सर्व समाज के लोगों ने हवन यज्ञ किया। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग सरकार से की।
गंगनहर किनारे स्थित कश्यप घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित तेजपाल शर्मा ने मंत्रोचारण कर महामृत्युंजय यज्ञ करवाया। इसके साथ ही गायत्री मंत्र का पाठ कर मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना भी की। कार्यक्रम संयोजक कश्यप समाज के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण घटना को अंजाम देकर जिस प्रकार से 26 लोगों की हत्या की यह देश के लिए बहुत बड़ी चोट है और आज प्रत्येक नागरिक उन आतंकवादियों को खत्म करने की मांग सरकार से कर रहा है। इस मौके पर पार्षद सचिन कश्यप,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,नवीन जैन,राकेश कश्यप,सुशील कश्यप, एसके वर्मा, सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय आदि मौजूद रहे।