रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, 29 जनवरी को निकाला जाएगा विजय जुलूस

 

रुड़की । रुड़की की प्रथम महिला महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने 29 जनवरी को शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया। यह शोभायात्रा रुड़की के विकास और नवनिर्वाचित महापौर की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित की जाएगी।
महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक में रुड़की के विकास के लिए अपने विजन और योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि वे रुड़की को एक आदर्श शहर बनाने के लिए काम करेंगी और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी। भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने सभी पार्षदों और पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

नवनिर्वाचित पार्षदों ने अनीता देवी अग्रवाल के विजन और योजनाओं का समर्थन किया और उन्हें रुड़की के विकास के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वे अमित देवी अग्रवाल के साथ मिलकर रुड़की नगर निगम के बोर्ड को सुचारू रूप से चलाएंगे, रुड़की को एक बेहतर भविष्य देने के लिए काम करेंगे।
रुड़की चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल ने बताया की 29 जनवरी को होने वाली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और अमित देवी अग्रवाल की जीत का जश्न मनाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि यह शोभायात्रा रुड़की के विकास और नवनिर्वाचित महापौर की जीत का प्रतीक होगी। चुनाव सहसंयोजक दिनेश कौशिक ने बताया कि अनीता देवी अग्रवाल की जीत से रुड़की के लोगों को एक नई उम्मीद मिली है। वे उम्मीद करते हैं कि अनीता देवी अग्रवाल रुड़की के विकास के लिए काम करेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण संधू एवं अरविंद गौतम ने किया। बैठक में उपस्थित रहने वालों में मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, सुमित अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास प्रजापति पार्षद गणों में राकेश गर्ग, संजीव तोमर, सरदार सतबीर, यजुर प्रजापति, आकाश जैन, राजन गोयल, रिशु वर्मा, बीरा देवी, विभा शर्मा, प्रीति भारद्वाज, सीमा वर्मा, नीतू शर्मा,संजीव राय, शिवम अग्रवाल, सचिन कश्यप, प्रतिभा पाल, डॉ नवनीत शर्मा, अनुराग त्यागी, अलका सैनी, धीरज पाल, देवकी जोशी, सुंदरलाल प्रजापति, योगेश गोयल आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share