रुड़की मेयर अनीता देवी अग्रवाल का पार्षद शिवम अग्रवाल के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत, कहा-जनता के अनुरूप चहुमुखी विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे
रुड़की । नगर की नवनिर्वाचित हुई प्रथम महिला मेयर अनीता अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत नव निर्वाचित पार्षद शिवम अग्रवाल के आवास पर किया गया,जिसमें उनके परिजनों तथा इष्ट मित्रों द्वारा दोनों को फूलों का गुस्ता देकर स्वागत किया गया।नवनिर्वाचित पार्षद शिवम अग्रवाल तथा परिजनों का आभार प्रकट करते हुए मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं,बल्कि नगर की जनता की जीत है और नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग उन्हें मिला है,इसलिए उनका कर्तव्य है कि वह भी विकास कार्यों को क्षेत्र के कोने-कोने तक पहुंचाएगी।
नवनिर्वाचित पार्षद शिवम अग्रवाल ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए आगामी होने वाली बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव देंगे,जिससे कि उनके वार्ड का चहुंमुखी विकास हो सके।इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद आकाश जैन,मनोज अग्रवाल, विपिन सिंघल,अजय सिंघल,विकास गुप्ता, मोहित राष्ट्रवादी,मनोज अग्रवाल,बाबूराम सैनी,नरेश कुमार, अशोक यादव,सुरेंद्र सैनी,जम्बू प्रसाद,अनूप अग्रवाल,पूर्व पार्षद आशीष अग्रवाल,वैभव गुप्ता,विशाल गुप्ता,अंशुल साहनी,चंद्रशेखर जाटव, अशोक अग्रवाल,अलका अग्रवाल,रेनू गुप्ता,उमा सिंघल,मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा नीलकमल शर्मा,सविता जैन,सुषमा जैन,मनीष शर्मा,सुधा मित्तल,वीना राठी,सरिता अग्रवाल, सोनिका गुप्ता,हिना अग्रवाल,शिखा अग्रवाल,विधि गुप्ता वह वैध टेक बल्लभ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।