रुड़की शांतिप्रिय शहर, यहां की फिजा सुकून देने वाली: डाॅ योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी के सदस्यों के साथ की बैठक

रुड़की । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सिविल लाइंस कोतवाली में कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप (सीएलजी) के सदस्यों के साथ बैठक की। डीआईजी एवं एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी लोग मदद करें। जो गलत करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। ईद के नजदीक आने से पहले पुलिस जगह-जगह लोगों के साथ बैठक कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली में सीएलजी की बैठकमें सभी लोगों को कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के बारे में बताया गया। डीआईजी एवं एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रुड़की क्षेत्र में माहौल हमेशा से सदभाव का रहा है। इसे बनाए रखने में समाज की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में कई बार लोग कुछ भी लिख देते हैं। जो गलती करेगा उसको खामियाजा भुगतना होगा।बैठक में जेएम अंशुल सिंह, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, सीओ विवेक कुमार, प्रबंधक रहमानिया मस्जिद मौलाना अरशद भाजपा नेता धीर सिंह, कांग्रेस नेता सलीम खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, महामंत्री कमल चावला, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक, व्यापारी नेता नवीन गुलाटी, पार्षद बेबी खन्ना, पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share