यूक्रेन में फंसा रुड़की के अधिवक्ता का बेटा, वीडियो जारी कर सरकार से लगाई मदद की गुहार, कहा यहां पर भगदड़ मची हुई है

रुड़की । रुड़की के अधिवक्ता शराफत का बेटा यूक्रेन के इवानो में फंसा हुआ है उसने अपने दोस्तों के साथ जारी वीडियो संदेश में वहां के हालात की जानकारी दी। रुड़की के शाहपुर गांव निवासी ऐडवोकेट शराफत अली गोड के बेटे मोहम्मद अहमद गोड भी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है युद्ध के बाद देश के हालात बिगड़े हुए है और वह अपने होस्टल में फंसे हुए हैं, मोहम्मद अहमद ने एक वीडियो यूक्रेन से भेजा है, जिसमें वो बता रहे कि वो इवानो फ्रेंकिस नेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं जो यूक्रेन में मौजूद है जहां पर रशिया ने अटैक कर दिया है, जिसके चलते यहां पर बड़ी भगदड़ मची हुई है, उन्होंने बताया कि वहां की मार्कीट में स्टॉक भी खत्म हो चुका है। उन्होंने बताया कि यहां पर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी नहीं हो पा रहा है, जिस कारण हमारे पास सबकुछ खत्म हो चुका है, इसके अलावा वहां के एटीएम मशीनों में भी पैसे खत्म हो चुके हैं, जिसके चलते यहां पर पढ़ाई कर रहे छात्र बहुत ही परेशान है और डरे सहमे हुए हैं, मोहम्मद अहमद ने सरकार से गुहार लगाई है कि हमें यहां से जल्द से जल्द निकाला जाए और हमें यहां से सुरक्षित हमारे घर पहुंचाया जाए। वहीं अहमद गौड के परिजन भी चिंता में है और दिन रात दुआ कर रहे हैं कि वह सुरक्षित अपने मुल्क वापस आ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share