वंचित एवं ज़रूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए सेवा कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा रोटरी क्लब रुड़की मिड टाऊन

 

रूड़की। रोटरी क्लब रुड़की मिड टाऊन, रुड़की व आसपास के वंचित एवं ज़रूरत मंद लोगों के कल्याण के लिए सेवा कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इसी दिशा में प्रधान मंत्री टी. बी. मुक्त भारत जागरुकता अभियान के अंतर्गत क्लब द्वारा ब्यालीस टी. बी. रोगियों को गोद लिया गया था जिन्हें पिछले छः महीनों से हर माह पौष्टिक आहार, प्रोटीन आदि का वितरण क्लब द्वारा सिविल अस्पताल रुड़की में किया गया। जिसका आज समापन कार्यक्रम सिविल अस्पताल मे रोटरी रुड़की मिड टाऊन के रैन बसेरा में सम्पन्न हुआ।
इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट 3080 की सहायता से स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत युवा लड़कियों के विभिन्न विद्यालओं, मेथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज आदि में क्लब द्वारा चौबीस हज़ार सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। साथ ही क्लब के महिला चिकित्सकों डॉ० वन्दना ग्रोवर एवं डॉ० संगीता गर्ग के द्वारा विद्यालयों की लड़कियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।
रोटरी क्लब रुड़की मिड टाऊन द्वारा गत छः वर्षों से जनवरी के अति ठंडे महीने में खुले आसमान के नीचे बसर करने वाले बेघर लोगों को ठिठुरन से बचाने के लिए एक माह तक रोज़ाना सुबह को रोटरी की चाय नाम से सेवा की जा रही है जिसमें गर्म – गर्म चाय के साथ समोसा, बिस्कुट, पकोड़ा आदि का वितरण जरूरतमंदों में किया जाता है।
इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे० राजपाल सिंह आज क्लब के सदस्यों में मौजूद रहे।
इस अवसर पर रोटे० राज पाल सिंह ने रोटरी क्लब रुड़की मिड टाऊन द्वारा किया जा रहे सामुदायिक सेवा के कार्यों की प्रशंसा की एवं क्लब को रुड़की की अग्रणी संस्था बताते हुए और भी अच्छे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
क्लब के अध्यक्ष रोटे० हिमांशु सिंह पुंडीर ने क्लब द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों के बारे में बताया जिनमें मुख्यत: रोटरी लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस, स्वास्थ्य कैम्प, सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं।
रोटरी इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 के वर्ष 2025-26 के लिए निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे० रवि प्रकाश ने रोटरी के फोकस एरिया जैसे स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छ जल, विश्व में शान्ति स्थापना आदि के बारे में जानकारी दी।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे० हेमन्त अरोरा ने क्लब की आगामी योजनाओं के विषय में अवगत कराया।
कल्ब द्वारा सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० संजय कंसल एवं उनके स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे० राजपाल सिंह, नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025- 26 रोटे० रवि प्रकाश, अध्यक्ष हिमांशु सिंह पुंडीर, सचिव विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश रावल, असिस्टेंट गवर्नर राजेश गुप्ता डॉ० अजय भार्गव, संजीव सिंह कौशल, मुजीब मालिक, आलोक गुप्ता, पंकज गुप्ता, कमल धवन, प्रमोद कीर,
डॉ० सुधीर चौधरी, डॉ० विपुल अरोरा, संजय सिंघल, अर्पित अग्रवाल, अक्षय प्रताप सिंह, अर्पण गुप्ता, शालिनी प्रकाश, ऋचा अहलावत, इंदु रावल, शशि क़ीर, रीना गुप्ता, संचिता सिंह, नेहा सिंह, दिव्या गुप्ता, सोनिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share