रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन की रोटरी वर्ष 2025-26 की कार्यकरिणी का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

रुड़की । रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन की रोटरी वर्ष 2025-26 की कार्यकरिणी का अधिष्ठापन समारोह सिविल लाइन्स के एक होटल में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के नवनियुक्त गवर्नर रोटे० रवि प्रकाश रहे जो इसी क्लब के सदस्य भी हैं।

विशिष्ट अतिथि देहरादून से आए भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डेविड हिल्टन एवं रुड़की से भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेमन्त अरोड़ा ने इस आयोजन में भाग लिया। क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष रोटे० डॉ० विकास त्यागी ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय करवाया जिन्हें रोटरी पिन लगा कर पद की शपथ दिलाई गई। डॉ० विकास त्यागी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में पूरे वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसमें मुख्यत: वंचित वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, पर्यावरण सुरक्षा आदि शामिल हैं। कार्यकारिणी में सचिव पद पर अनुभव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुधांशु गोयल, कार्यकारी सचिव ऋचा अहलावत, निदेशक मंडल में डॉ० कर्ण सिंह, रमेश रावल, संजीव सिंह कौशल, अक्षय प्रताप सिंह, उदयन गुप्ता, राम अग्रवाल, डॉ० संजीव गर्ग, राजेश गुप्ता, मुजीब मलिक, रमन गोगिया, डॉ० विपुल अरोड़ा, डॉ० सुधीर चौधरी, डॉ० मधुरिमा, सोनल, तनुज बरतर आदि उपस्थित रहे।
निवर्तमान अध्यक्ष हिमांशु पुंडीर ने गत वर्ष किए कार्यों को संक्षेप में बताया जिन्हें निवर्तमान सचिव विवेक गुप्ता ने सचिव रिपोर्ट में विस्तार से स्क्रीन पर दिखाया।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश ने अपने भाषण में क्लब द्वारा गत वर्ष किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई देते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उनकी टीम को भी अपनी शुभ कामनाएं दीं और उन्हें इस वर्ष में समाज के वंचितों के लिए और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने इस वर्ष में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 में किए जाने वाले अपने कार्यक्रमों के विषय में भी जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि डेविड हिल्टन, हेमन्त अरोड़ा सहायक गवर्नर डॉ० अजय भार्गव, पैट्रिशिया हिल्टन ने भी अपने विचार रखे और नव नियुक्त अध्यक्ष एवं उनकी टीम को अपनी शुभ कामनाएं दीं। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन इंस्टॉलेशन चेयरमैन क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे० पंकज गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के बहुत से अन्य क्लबों से आए सदस्यों एवं गणमान्य अतिथिगण ने भी भाग लिया एवं अपनी शुभ कामनाएं नव गठित टीम को दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *