साध्वी प्राची ने देखी ‘द केरल स्टोरी’, बालिकाओं को वितरित की सत्यार्थ प्रकाश बुक, कहा-इस सच्चाई को सभी को दिखाना चाहिए
हरिद्वार । विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने हरिद्वार की बालिकाओं के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखी। इस दौरान भाजपा नेता रचित अग्रवाल और नितिन चौहान और मोहित यादव भी मौजूद रहे।
फिल्म देखने के बाद साध्वी प्राची ने कहा कि इस सच्चाई को सभी को दिखाना चाहिए कि किस तरह से बच्चों को बहला-फुसलाकर उन्हें गलत राह पर ले जाया जाता है और फिर उन्हें अपने गलत कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, आजकल के माता-पिता को भी इस फिल्म से सीख लेनी चाहिए। जो माता-पिता अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने के लिए अपने से दूर भेजते हैं। वहां पर किस तरह से कुछ लोगों द्वारा उन बच्चों का माइंड वॉश कर दिया जाता है, उन मां-बाप के लिए भी इस मूवी को देखना बहुत जरूरी है। फिल्म के बाद भाजपा नेता रचित अग्रवाल के सौजन्य से बालिकाओं को सत्यार्थ प्रकाश बुक वितरित की गई। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि युवतियों और महिलाओं को जागरूकता के लिए इस फ़िल्म को जरूर देखना चाहिए। यह फिल्म सच्चाई को उजागर करती है।