सैनी महापंचायत संगठन ने समाज से निर्वाचित चैयरमेन, पार्षदों और सभासदों का किया सम्मानित, कहा-संगठन के कार्यों का सहयोग कर सर्व समाज की सेवा करेंगे
भगवानपुर । आज सैनी महापंचायत संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जयभगवान सैनी प्रदेश संरक्षक रविपाल सैनी में उपस्थित एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अंकित सैनी की अध्यक्षता में प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सैनी के आवास गांव करौंदी में निकाय चुनाव में सैनी समाज से निर्वाचित चेयरमैन पाषर्द सभासदों के सम्मान में सैनी स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव शिवकुमार सैनी ने किया।इस मौके पर युवा वर्ग के नवनिर्वाचित इमलीखेड़ा मनोज सैनी चेयरमैन मा रोशन लाल सैनी सभासद नितिन सैनी सभासद सोनिया सैनी सभासद नगर निगम हरिद्वार से पार्षद आदेश सैनी योगेन्द्र रूड़की नगर निगम से पार्षद सरिता सैनी अलका सैनी शिवालिक नगर से सभासद नुतन सैनी झबरेडा नगर पंचायत से सभासद अनुज सैनी अमित सैनी नगर पंचायत रामपुर से सभासद सुमित सैनी का संगठन के पदाधिकारियों एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । मंचासीन अतिथियों जयभगवान सैनी आदेश सम्राट मा समय सिंह सैनी रविपाल सैनी मा महावीर सैनी आदि लोगों ने सैनी महापंचायत संगठन के द्वारा समाज हित के किये कार्यों की सराहना की। नवनिर्वाचित चेयरमैन पाषर्द सभासदों ने कहा की संगठन के कार्यों में सहयोग करते हुए पूर्ण निष्ठा से 36 बिरादरी की सेवा करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी प्रदेश संगठन महामंत्री मा नीटू सिंह सैनी प्रदेश महासचिव भाई शिवकुमार सैनी कार्यालय प्रभारी योगेंद्र सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप सैनी मांगे राम सैनी सुनील सैनी संस्कारी अजय सैनी हाल्लुमाजरा सदस्य संरक्षक समिति प्रधान ईशम सैनी मुल्कराज सैनी जिला अध्यक्ष रूड़की धर्मेन्द्र सैनी जिला अध्यक्ष हरिद्वार संजय सैनी जिला उपाध्यक्ष लोकेश सैनी जिला महासचिव शिवकुमार सैनी ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की अमरीश सैनी प्रधान सन्नी सैनी अमित सैनी शादीराम सैनी अर्जुन सैनी घनश्याम सैनी मुकेश सैनी गुड्डू सैनी प्रवीण सैनी सुभाष सैनी आत्मा सिंह सैनी अनुज सैनी राजेश सैनी सैंकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।