Advertisement

समग्र शिक्षा योजना और नई शिक्षा नीति पर भी व्यापक चर्चा की

रूडकी। समग्र शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के उपनिदेशक आकाश सारस्वत ने नवाचारी शिक्षकों के साथ डायट रूडकी में संवाद कर छात्रों को देश की सांस्कृतिक धरोहर व इतिहास की जानकारी देने तथा अधिगम क्षतिपूर्ति हेतु भरपूर योगदान दे। उन्होंने व्यसनमुक्त समाज का निर्माण करने, दीवार पत्रिका, बाल शोध मेले, बहुभाषी प्रार्थना सभा, बाल सभा, पुस्तकालय सशक्तिकरण, विद्यालयों में सामूहिक जन्मोत्सव, किचन गार्डन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। डायट रूडकी में नारसन , रूडकी भगवानपुर ब्लॉक के स्वत:स्फूर्त नवाचारी शिक्षकों से वार्ता कर कोविड वैश्विक महामारी के बाद उनके शैक्षणिक अनुभवो को सुना और उनके द्वारा शिक्षण के साथ समग्र शिक्षा योजना और नई शिक्षा नीति पर भी व्यापक चर्चा की।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर से रोहिताश सैनी, भौरी के प्रधानाध्यापक ललित गुप्ता, धनौरा से अनुज जिंदल , श्रीमती बीना कौशल , पूनम भूषण , सुधीर सैनी, चंद्रपाल सिंह, राजकुमार, अरविंद सिंह आदि शिक्षको ने अपने सृजनात्मक, व क्रियात्मक कार्यो को साझा किया!
संवाद कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार आर्य ने किया तथा डायट प्रवक्ता अनिल कुमार, मुजीब अहमद , वैष्णो कुमार सैनी , कविता चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *