जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीण अंचल को सैनिटाइज का कार्य तेज कराया, कहा लाॅकडाउन का पालन करें, आवश्यक वस्तु के लिए घर से बाहर निकलें

रुड़की । जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार सुभाष वर्मा ने पूरे ग्रामीण अंचल को से सैनिटराइज कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं । उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है और एक दर्जन से अधिक टीमें विभिन्न क्षेत्रों में दवा छिड़काव के लिए लगाई है। जिला पंचायत की टीम ने आज मंगलौर व नारसन व ग्रामीण अंचल में दवा छिड़काव का कार्य काफी तेजी से किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र को सैनिटाइजर कराएं। इस बीच लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक करें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 3 सप्ताह के लिए लॉक डाउन किया है। उसका पालन किया जाए। सुबह 7:00 से 10:00 के बीच जरूरी सामान खरीदें और कोई भी व्यक्ति अधिक खाद्यान्न सामग्री स्टोर करने की कोशिश ना करें। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि अगले तीन-चार दिन में हर गांव को सैनिटराइज कराने के प्रयास हो रहे हैं ।क्योंकि सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान ,जिला पंचायत सदस्य व अन्य पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र को सैनिटराइज कराने में जी-जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि रोहलकी किशनपुर खेड़ली गांव को आज वहां के जागरूक लोगों ने सेनिटराइज कराया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा आज सुल्तानपुर क्षेत्र में भी सैनिटाइजर कराने का कार्य किया गया। साथ ही उन्होंने जिला पंचायत रुड़की अतिथि गृह से खाना तैयार कर पैकेट जरूरतमंदों के यहां भिजवाने की व्यवस्था शुरू कराई है। यह कार्य शुक्रवार को शुरू हो जाएगा। इसमें नगर निगम के कर्मचारी खाने को वितरित करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने ग्रामीण बाजारों को भी बड़े अभियान के तौर पर सैनिटाइज करने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share