संत रविदास जी का जीवन हमेशा ही समाज के कमजोर व असहाय लोगों को समर्पित रहा, जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले मेयर गौरव गोयल
रुड़की । संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज समस्त हिंदू समाज को संत रविदास की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। संत रविदास का जीवन हमेशा ही समाज के कमजोर व असहाय लोगों को समर्पित रहा तथा उन्होंने इस समाज को संगठित कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।चंद्रपुरी स्थित संत श्री शिरोमणि रविदास मंदिर,सलेमपुर स्थित श्री रविदास मंदिर तथा मोहनपुरा स्थित संत रविदास मंदिर आदि अनेक मंदिरों एवं शोभायात्रा में मेयर गौरव गोयल ने भाग लिया तथा पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पार्षद डिंपल सैनी,मलखान सिंह, धर्मवीर सिंह,डॉ.जयपाल सिंह,नीलकमल,विजयपाल, प्रधान कंवरपाल सिंह सैनी, राजवीर सिंह,मनोज,इनु गोयल,सत्येंद्र प्रकाश पूर्व प्रधान,जितेंद्र कुमार ब्लॉक प्रमुख नारसन,पार्षद सचिन चौधरी व प्रमोद पाल चंद्रपाल,मोतीराम,संजय कुमार पूर्व पंचायत सदस्य, ऋषिपाल सिंह,आदित्य बृजवाल पूर्व चेयरमैन,इनु गोयल,देशबंधु गुप्ता, अविनाश त्यागी,अनूप शर्मा, प्रवीण मित्तल,विनीत बिंदास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।