सत्य साईं सेवा समिति और शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने एंबुलेंस भेंट की, कहा शहर के लोगों को मिलेगा काफी लाभ
रुड़की । सत्य साईं सेवा समिति और शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा नगरवासियों के लिए एम्बुलेंस भेंट की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर के लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा। रूडकी के सिविल लाइंस स्थित सत्य साईं सेवा मन्दिर में श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा शहर विधायक प्रदीप बत्रा के सहयोग से शहरवासियों को लेकर एंबुलेंस व शव वाहन के रूप में प्रयोग होने वाली गाड़ी का उद्घाटन किया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा आपातकाल समय मे मरीजो को हायर सेंटर व अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए एम्बुलेंस मददगार साबित होगी। समिति कन्वीनर मुंशीराम अरोरा ने बताया कि गाड़ी का उपयोग एंबुलेंस एवं शव वाहन के रूप में किया जाएगा।उन्होंने बताया श्री सत्य साईं बाबा द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में काफी कार्य किए गए हैं उनके द्वारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल संपूर्ण भारत में विभिन्न स्थानों पर खोले गए हैं। उन्हीं की प्रेरणा से शहर के लिए इस तरह के वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि आर्थिक रूप से वंचित लोग इसका उपयोग कर सकें। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज जायसवाल, डीएन गुप्ता,प्रदीप भंडारी, मंजू,संतोष चांदना आदि उपस्थित रहे।