शिवालिक नगर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर गोष्ठी का आयोजन, उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान
हरिद्वार । भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान विचारक एवं राष्ट्रनिष्ठ नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शिवालिक नगर मंडल द्वारा एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिवालिक नगर में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा उपस्थित रहे।
गोष्ठी की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने भारत माता के इस सच्चे सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र सेवा और अखंड भारत की भावना को समर्पित था। उन्होंने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ जैसा नारा देकर भारत की एकता के लिए बलिदान दिया। हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। डॉ. मुखर्जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद की जीवंत मिसाल थे। उन्होंने जिस निष्ठा और साहस से देश की एकता के लिए संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। भाजपा कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे उनके सिद्धांतों और विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।”
गोष्ठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संकल्प लिया कि डॉ. मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और उनके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने में जुटे रहेंगे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री पंकज चौहान, रवि वर्मा, गौरव रौतेला, श्वेता सिंह, शिला देवी, गौरव गुजर, वेदांत चौहान, प्रणय चौरसिया, अजय मलिक, हरिओम चौहान, प्रमोद डोभाल, लजजेराम शर्मा, अशोक उपाध्याय, पवन वर्मा, हरिकेश चौहान, दिनेश चौहान, नरेश बालियान व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।