भगवानपुर: मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन, गुस्साए लोगों ने प्लांट पर एकत्रित होकर नारेबाजी की, तुरंत ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने की मांग की

भगवानपुर । मदनपुर हसनपुर और मंडावर की सीमा में लगे मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का रविवार को क्षेत्र के लोगों ने डटकर विरोध किया। गुस्साए लोगों ने प्लांट पर एकत्रित होकर नारेबाजी की और ट्रीटमेंट प्लांट तुरंत बंद करने की मांग की। इस दौरान गुस्साए लोगों ने ट्रीटमेंट प्लांट का दरवाजा भी तोड़ दिया। मौके पर भाजपा जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर भी लोगों को संबोधित किया।

मदनपुर हसनपुर के पास करीब छह साल पहले एक मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया था। लोगों का आरोप है कि प्लांट लगाते समय उन्हें भ्रमित किया गया था कि यहां पर नमकीन, बिस्किट बनाने का प्लांट लग रहा है, लेकिन कुछ समय बाद प्लांट में मेडिकल वेस्टेज आने लगा। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने प्लांट में रोजगार देने का लालच देकर चुप कर दिया। वहीं अब मेडिकल ट्रीटमेंट प्लांट में क्षमता से तीन से चार गुना ज्यादा वेस्ट आने लगा है। रविवार को इसके विरोध में आसपास के गांव के लोग मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट पर एकत्रित हुए और प्लांट के मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामवीर सैनी ने लोगों को आश्वासन दिया कि मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लान के बारे में लिखित शिकायत करें। इस पर वह संबंधित अधिकारियों से मामले में तत्काल कार्रवाई करवाएंगे। वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह ने भी लोगों को ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने धरना समाप्त करने की भी लोगों से अपील की। इस मौके पर भूपेंद्र सैनी, भगवानपुर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष विराट गोयल, धर्मपाल राणा, आदित्य, नीटू सिंह, मंडावर ग्राम प्रधान सनी सैनी, सुरेंद्र वर्मा, अर्जुन मुखिया, सुमन देवी, बबीता देवी, ओमवती, बेबी, सविता, रोहित सैनी, नरेश सैनी, भानु सैनी, गौरव, श्रीकांत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *