मेयर गौरव गोयल और नगर अधिकारियों ने उड़ाई पतंग, स्वच्छता में रूड़की बने नंबर वन हम सब मिलकर करेंगे प्रयत्न स्लोगन लिखकर उड़ाई गई पतंग
रुड़की । रुड़की नगर निगम के मेयर और अधिकारियों ने नेहरु स्टेडियम में पतंग उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी पतंगों पर स्वच्छता का संदेश छपा हुआ था। रुड़की नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में तीन बार प्रथम स्थान पा चुका है। नगर निगम अधिकारियों और मेयर ने शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में पतंगबाजी की। नगर निगम की ओर से उड़ाई गई पतंग में शहर को स्वच्छ रखने का संदेश भी छपा हुआ था। इस दौरान मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद रविंद्र खन्ना, पार्षद शक्ति सिंह राणा, पार्षद नवनीत शर्मा, जेई जगदीश प्यारेलाल, जेई नरेश कुमार, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, सफाई निरीक्षक अमित कुमार, मोहम्मद कय्यूम, तनुज राठी, रजनीश गुप्ता, पियूष जैन के अतिरिक्त कई अन्य लोग मौजूद रहे।