मानवता की सेवा करना भगवान की सच्ची पूजा से भी बढ़कर: प्रदीप बत्रा, शहर विधायक ने काशीपुरी क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा कोरोना महामारी में रुड़की नगर व क्षेत्र के हर जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे हुए है। हर दिन अलग अलग वार्ड में पहुँचकर सोशल डिस्टेंसी का पालन करते हुऐ जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन , पका हुआ खाना उपलब्ध करा रहे है। जिस क्रम में आज विधायक ने वार्ड नम्बर 39 काशीपुरी क्षेत्र में पहुँचकर क्षेत्रवासियों से लोकड़ाउन में आ रही समस्या को सुना और जरूरतमंद परिवारों को कच्चे राशन की किट व पका हुआ खाना उपलब्ध कराया। राशन कार्ड ऑनलाइन ना होने व लोकड़ाउन के चलते होने वाली की समस्या से अवगत कराया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी समस्याओं का निराकरण कराने के लिये सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को उनकी समस्याओं से जल्द निजात दिलाई जाएगी। क्षेत्र की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है, लोकड़ाउन होने के प्रथम दिन से ही उनके द्वारा सेवा का कार्य उनके कैम्प कार्यालय से किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रवासियों को आवशयक कार्य हेतु आने जाने के लिये पास उपलब्ध कराने की सहायता व राशन ,खाना आदि अन्य आवश्यक सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर निजी सचिव के पी सिंह, संजय सैनी, साजिद अली, मुसर्रफ अली, अनीश, विवेक, अनीश ,अशोक इरफान, सन्नी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share