भगवानपुर । राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष बोबी प्रजापति ने कहा कि प्रत्येक श्रावण मास में भगवान शिव के गण कांवड़िए शिव स्वरूप भेष में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ में जल भरकर ले जाते है। लंबी दूरी तय कर गर्मी और बरसात के बीच मन में आस्था लिए अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं।रविवार को रायपुर स्थित 18 जुलाई से चल रहे विशाल भंडारे में कांवड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष बोबी प्रजापति ने कांवड़ियों को भोजन परोसा एवं प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर बोबी प्रजापति ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शिव शंकर प्रसन्न होते हैं। कहा कि कांवड़ यात्रा भारत में शिवभक्तों द्वारा की जाने वाली एक वार्षिक यात्रा है जो हिन्दुओं के आस्था का प्रतीक है।
Leave a Reply