झबरेड़ा में शहीद अमर जवान चौक का निर्माण कर तोप और जवान की मूर्ति स्थापित, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पुलवामा में शहीद जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता
झबरेड़ा । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री से रुड़की और झबरेड़ा को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग की जाएगी। कहा कि पुलवामा में शहीद जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बस अड्डे के पास शहीद अमर जवान चौक का लोकार्पण कर कहा कि आतंकियों के कायराना हमले में जवान शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत का बदला बालाकोट में दुश्मन के घर में घुसकर हमला करवाकर लिया। भाजपा नेता चौधरी कुलवीर सिंह ने कहा कि पुलवामा में शहीद जवानों की याद में झबरेड़ा में शहीद अमर जवान चौक का निर्माण कर तोप और जवान की मूर्ति स्थापित की गई है। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कालेज के एनसीसी कैडटों ने पुलवामा हमले का मार्मिक चित्रण किया। पुलवामा हमले में शहीद प्रदीप निवासी ग्राम बनत जिला मुजफ्फरनगर के पिता जगदीश प्रसाद को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सतपाल महाराज और शहीद के पिता जगदीश ने शहीद चौक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह, श्यामवीर सैनी, शोभाराम प्रजापति, शरद कुमार, सुरेंद कुमार, जमीर हसन, अंबरीश गर्ग, गुरमीत सिंह, ओम सिंह सैनी, बारु सिंह, इंद्रेश मोती, मुकेश आर्य, डॉ. सतेंद्र कुमार, पवन तोमर, सुदेश कुमार, चौधरी प्रह्लाद सिंह, अनुज कुमार, रमेश सैनी, राजपाल सिंह, रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।