शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने आरोप में फरार आरोपी को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार । शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने आरोप में फरार आरोपी को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में हल्दौर बिजनौर निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी जान पहचान एक युवक से थी। आरोप है कि नजदीकी बढ़ने पर युवक ने उसे शादी का झांसा दिया। आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसी दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई।