भगवान को भक्त बहुत प्यारे होते हैं बस उन्हें हृदय से स्मरण करने की आवश्यकता होती है, आदर्श नगर की डिजिटल रामलीला में हुआ सीता हरण का मंचन

रुड़की । सेलिब्रेशन बंक्वेट हॉल आदर्श नगर में देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा चल रही रामलीला के छठे दिन सीता हरण प्रसंग का मंचन किया गया राम लीला के मंच पर सूर्पनखा व रावण के बीच हुए वार्तालाप व सीता हरण प्रसंग का मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी, ललित मोहन अग्रवाल और भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम लीला मंचन देखने के लिए उपस्थित हुए। इससे पूर्व अथितियों द्वारा पंडित कृष्ण चमोली के साथ श्री गणेश पूजन व रामयण जी की आरती कर श्री रामलीला का मंचन आरम्भ किया गया।

श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति के सदस्य सुशील त्यागी ने कहा कि रुड़की आदर्श नगर में देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा सात साल से रामलीला का मंचन होता आ रहा है इसकी वजह से आदर्श नगर के की बच्चों में श्री की चरित्र का अनुसरण करने भावना का संचार हुआ है। ललित मोहन ने कहा कि राम सनातन का आधार है हम सबको राम चरित्र मानस से सिख लेके हीं जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए। गौरव कौशिक ने कहा कि हम सभी सनातन के सिपाही है ओर हम सबको अपने आने वाले पीडियो तक राम चरित्र को पाऊँचाना है…हर साल की तरह एक बार फिर से श्रीसनातन धर्म महोत्सव मे आदर्श नगर की विरासत को जीवंत रखने के लिए रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया है। मन का संचालन सोसाइटी संरक्ष्क सचिन कश्यप के द्वारा किया गया।

देवभूमि आदर्श सोसाइटी के पदाधिकारी कमल भाटी, प्रदीप चौहान, राज कश्यप, संयम वर्मा, सचिन नामदेव, देवभूमि आदर्श सोसाइटी के अध्यक्ष चौधरी आदित्य तोमर, जिला मंत्री भाजपा सचिन कश्यप, नितिन चौधरी, राजकमल, अंकित शर्मा, पुनीत धीमान, निशु सैनी विकास कश्यप, निखिल वर्मा,रजनीश राणा, संदीप राणा, सुनील कश्यप, सुलभ शर्मा, आशीष, राकेश यादव, मयंक देव, राजू कश्यपआदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share