समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया, समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म

हरिद्वार । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश अनुसार आज समाजवादी पार्टी हरिद्वार द्वारा शहर कार्यालय पर जरूरतमंद परिवारो को खाद्य राशन सामग्री वितरित करी। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया आज 200 जरूरतमंद परिवारो को खाद्य सामग्री वितरित करी है आगे भी समाजवादी पार्टी जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करेगी, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। उन्होंने यह भी कहा करोना महामारी में अपनी जान की परवाह बिना सेवाएं दे रहे हैं हमारे डॉक्टर पुलिसकर्मी सफाई कर्मी बैंक कर्मी नर्स, पत्रकार साथी सहित जो भी व्यक्ति अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका सम्मान करें। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के हरिद्वार अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर ने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्ट्रेसिंग का ध्यान भी रखने की अपील भी की उन्होंने इस मौके पर कहां मौजूदा हालात अत्यधिक गंभीर है ऐसे में समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों को गरीबों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे हैं। इस मौके पर लव दत्ता, श्रवण शंखधार,शुभम गिरी, कपिल शर्मा, हरिओम बंसल सहित समाजवादी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share