कलियर में मेडिकल स्टोर स्वामी पर कुछ युवकों ने लाठी डंडे से हमला किया, घायल, मौके पर भीड़ एकत्रित हुई तो युवक फरार हो गए

कलियर । कलियर सोहलपुर रोड पर एक मेडिकल स्टोर स्वामी पर सोमवार रात कुछ युवकों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला करते हुए घायल कर दिया। मौके पर भीड़ एकत्रित हुई तो युवक फरार हो गए। पीड़ित के पिता द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। वहीं, इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिरान कलियर मूकर्रबपुर निवासी आसिफ का कलियर सोहलपुर रोड पर मेडिकल स्टोर हैं। सोमवार को वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। करीब रात दस बजे कुछ युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर मेडिकल स्टोर में घुस आए। इसके बाद मेडिकल स्वामी आसिफ के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर कर दिया। जिससे आसिफ गम्भीर घायल हो गया। घटना से आसपास अफरा तफरी मच गई। लोगों को आता देख हमलावार फरार हो गए। घायल को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मारपीट की पूरी घटना मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई हैं। वीडियो में मेडिकल स्वामी हमलावरों से बचने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। लेकिन आरोपी लगातार उस पर लाठी डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share