पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
हैदराबाद । तेलंगाना के करीमनगर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को कार से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ, जिसमें चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए करीमनगर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।