एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने लॉक डाउन पर रिपोर्ट ली, कई के खिलाफ कार्रवाई

हरिद्वार । पुलिस अधीक्षक ने आज क्षेत्र का भ्रमण कर लॉक डाउन के पर रिपोर्ट ली है । वहीं दूसरी ओर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। रुड़की पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन में पुलिस ने ग्यारह लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस का कहना है कि नियम विरूद्ध कार्य करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। गुरुवार को पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाकों से ग्यारह लोगों की गिरफ्तारी की जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी प्रिंस, हरीश, नितिन, जादूगर रोड निवासी प्रवीण, युवराज और अनुज निवासी आदर्श नगर के खिलाफ शांति भंग में सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा हुआ है। गंगनहर कोतवाली में सलेमपुर निवासी नितिन, प्रेमनगर निवासी राहुल रामपुर हसन कॉलोनी निवासी आजम, शेखपुरी निवासी ऋतिक और रूपेश के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन में मुकदमा हुआ है। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रुड़की में विभिन्न क्षेत्रों और चेक पोस्टों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को लॉकडॉउन का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने रुड़की में गोल चौक पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिकों से वार्ता की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को आदेश दिए कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जाए। अनावाश्यक घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए और धारा 144 का उलंघन करने वालों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थों से कहा कि ड्यूटी के समय अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
मंगलौर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से पुलिस अब सख्ती से निपटने जा रही है। पीएसी की अतिरिक्त बटालियन तैनात करने की तैयारी की जा रही है।गुरुवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चार वाहनों को सीज किया। जबकि कई के चालान काटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share